साईं दास स्कूल की ग्राऊंड को जुआरियों ने बनाया नशे का अड्डा
जालंधर (प्रजातंत्र शक्ति,कशिश): महानगर में आए दिन यहां पुलिस प्रशासन नशा तस्करों को पकडऩे के बड़े-बड़े दावे करती है वहीं जालंधर के साईं दास स्कूल की ग्राऊंड में नशा तस्कर नौजवानों को नशा बेचने का अड्डा बना चुके है। नौजवानों की नशे की लत इस प्रकार लग चुकी है कि नौजवानों ने साईं दास स्कूल को नशा करने का अड्डा बना लिया है। बात करें पुलिस प्रशासन की तो पुलिस ग्राऊंड में आती जरुर है लेकिन ग्राऊंड में चल रहे सरेआम जुए को रोक नहीं पाती बल्कि खेलनेवालो से बात चीत क़र लौट जाती है “प्रजातंत्र शक्ति” की टीम ने ग्राऊंड की साइड में 2 कमरों में जाकर देखा वहाँ नशा करने वाले टीके, स्मैक के लिए प्रयोग किया गया सिल्बर पेपर इत्यादि नशा सामग्री पड़ी हुई देखी आस-पास के मोहल्ला वासियों का कहना है कि आए दिन यहां नशेड़ी आकर नशा करते हैं। जुआरियों से ग्राऊंड में आकर पुलिस ले जाती है रिश्वत: स्थानीय लोगस्थानीय लोगों से पता चला है कि निचले स्तर के पुलिस मुलाजिमों की मिलीभगत से ग्राउंड में जुआ चल रहा है क्या कहना स्कूल के प्रिंसिपल का :साईं दास स्कूल के प्रिंसिपल राकेश शर्मा से जब इस गंभीर मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने पला झाड़ते हुए संतुष्टी जनक कोई भी जबाब नहीं दिया। क्या कहना बलजिंद्र सिंह एस.एच.ओ.का….थाना नम्बर 2 के एस.एच.ओ. से जब इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं मौके पर जाकर जांच करुंगा अगर ऐसी कोई बात है तो सख्त से सख्त कार्यवाई करुंगा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वो नशेड़ी हो या जुआ खेलने वाले जुआरी।
Viewers: 47364